Na sona maine manga na mangi maine chandi lyrics
ना सोना मैंने माँगा ना, माँगी मैंने चाँदी
मैंने येशु मसीह का बस प्यार माँग लिया हैं
करता रहूँ मैं इस दुनिया में
करती रहूँ मैं इस दुनिया में
ख़ुशख़बरी का प्रचार मांग लिया है
ना सोना मैंने माँगा, ना माँगी मैंने चाँदी
मैंने यीशु मसीह का बस प्यार माँग लिया हैं.
1. बढ़ते जाना है ना लोट के आना है
उसकी मर्ज़ी को पूरा करते जाना है
मेरी मंजिल है यीशु और मैं मंजिल का राही
मैंने जाना है बादलो के पार मांग लिया है
ना सोना मैंने माँगा…..
2. तेरे कलाम की बातें अब तो मेरा गहना है
तेरी महिमा के अब नग़मे गाते रहना है
है जबसे तुझको जाना मैं हूँ तेरा दीवाना
मैंने जीवन में तेरा उधार माँग लिया है
ना सोना मैंने माँगा …….
3.अपना लहू बहा के यीशु ने हमे बचाया है
मैंने भी अब दिल में अपने उसे बसाया है
दुनिया का प्यार है धोखा है उसका प्यार अनोखा
मैंने यीशु का प्यार बेशुमार माँग लिया है
ना सोना मैंने माँगा…
Comments
Post a Comment